IAS, RAS के कांपीटीशन में कौन सफल होते हैं?

वे विद्यार्थी सफल होते हैं जिनमें तीन प्रकार की योग्याताएँ होती हैं –
(1) Prelims Exam में पूरे पाठ्यक्रम का विस्तृत अध्ययन,
(2) Mains Exam में पाठ्यक्रम में निर्धारित बिन्दुओं की विश्‍लेषणात्मक, तुलनात्मक समझ, तथा उनको उत्‍कृष्ट एवं कम शब्दों में लिख सकने का कौशल
(3) समकालीन सभी प्रकार की समस्याओं (वैश्‍विक, राष्ट्रीय और स्थानीय) को समझने और उनके निराकरण (नया विकल्प) प्रस्तुत करने की समझ और
(4) अपने विचारों को स्तरीय, समृद्ध (rich) भाषा में, तत्काल वस्तुगत (objectively) ढंग से विश्‍लेषण करते हुए, पर्याप्त आत्मविश्‍वास के साथ, मौखिक रूप से प्रस्तुत करने की Interview देने की क्षमता। इन सभी क्षमताओं के विकास को ध्यान में रखकर परिष्कार के दोनों कॉलेजों में डिग्री एवं competition दोनों का शिक्षण कार्यक्रम चलता रहता है।

Add a Comment

Your email address will not be published.