Updates

By : pcgea

Academic courses को पढ़ानेवाली Faculty कैसी है?

परिष्कार कॉलेज की मुख्य ताक़त इसकी फैकल्टी ही है। यहाँ इंटरव्यू के लिए आए अनेक शिक्षकों में से अच्छे ढंग से पढ़ानेवाले, और खास तौर पर research में expert शिक्षकों को चुना जाता है। उन्हें तुलनात्मक रूप से अच्छा वेतन दिया जाता है। उन्हें परिष्कार में पढ़ाने के नए तरीकों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रत्येक विद्यार्थी की समस्या को समझने और सुलझाने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। परिष्कार के शिक्षक विद्यार्थी-हित में समर्पित, स्नेहशील और विषय के नवीनतम ज्ञान से जुड़े रहनेवाले हैं। इसीलिए वे परिष्कार कॉलेज के students को, अच्छी Merit के साथ, उत्तीर्ण करवाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published.