हॉस्टल में क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध हैं?
BA, BCom, BBA, BSc, BCA, MCA, MA, MCom, MSc, D.Pharma, B.Ed. में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को पलंग, बिस्तर, अलमारी, टेबल-कुर्सी, पंखा/कूलर उपलब्ध हैं। AC वाले कमरे भी उपलब्ध हैं। सिंगल, डबल व ट्रिपल बैड के अनुसार अलग-अलग फीस हैं लेकिन वह मानसरोवर के अन्य हॉस्टलों की तुलना में बहुत वाजिब है, कम है। हॉस्टल के बारे में विशेष जानकारी Mobile : 72300-20163, 64 पर प्राप्त की जा सकती है।