प्राइवेट जॉब्स के लिए परिष्कार कॉलेज में क्या-क्या तैयारी करवार्इ जाती है?

परिष्कार कॉलेज ने पिछले दस वर्षों में हज़ारों विद्यार्थियों को प्राइवेट नौकरियों के लिए तैयार किया है और नौकरियाँ लगवार्इ हैं। अब तो परिष्कार कॉलेज की ख्याति को देखकर अनेक प्राइवेट कंपनियाँ, बैंक आदि परिष्कार कॉलेज के Placement Department से संपर्क करते ही रहते हैं। कंपनियों की ज़रूरत के अनुसार कॉलेज में Special Training देकर, Students का Interview करवाकर, उनका Placement करवाया जाता है। कर्इ लड़के-लड़कियों का जॉब BA, BCom, BBA, BSc, BCA के अंतिम वर्ष का रिजल्ट आने से पहले ही लग जाता है। परिष्कार के छात्र-छात्राएँ देश में ही नहीं, विदेशों में भी, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पैकेज के साथ शानदार नौकरियाँ कर रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published.