परिष्कार से ही BCom/BBA क्यों करें?

(1) परिष्कार में BCom/BBA को बहुत ही प्रोफ़ेश्‍नल ढंग से तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पढ़ाया जाता है। इससे यहाँ के बहुत-से विद्‌यार्थियों को, प्रवेश के प्रथम वर्ष में ही, कुछ बैंकों के अस्थायी Appointment Letter मिल जाते हैं और उनका तीन वर्ष बाद जॉब भी लग जाता है।

(2) यहाँ Tally, GST तथा बैंकिंग एवं फाइनेंस के अनेक सोफ़्टवेयरों का अलग से प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि स्टूडेंट को आसानी से अच्छे स्तर की नौकरी मिल सके।

(3) यहाँ से BCom/BBA करने के बाद आप CA, CS, ICWA, MBA आदि परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकते हैं।

(4) परिष्कार के BCom/BBA students अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय बैंकों में Bank Manager, PO, Clerk आदि विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। Private Banks (ICICI, HDFC, Axix, AU Finance आदि) सर्वाधिक Placements परिष्कार कॉलेज के BCom Students के ही हो रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published.