By : pcgea
परिष्कार कॉलेज से ही BCA क्यों करें?
(1) ऑटोनोमस कॉलेज होने के कारण परिष्कार कॉलेज ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की माँग को देखते हुए सामान्य BCA के स्थान पर BCA-Artificial Intelligence (Machine Learning), BCA-Data Analysis, BCA-Software Development, BCA-Web Development, BCA-Cyber Security, BCA-Social Media & Animation, BCA-Cloud Computing, BCA-Digital Marketing कोर्स में डिग्री करने से एक विषय में उच्च स्तर का Specialization हो जाएगा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियाँ इन्हें अच्छे पैकेज पर जॉब दे सकेंगी। अब सामान्य BCA की पूछ बहुत कम है।
(2) बहुत-से Students BCA Semester-VI या VIII का रिजल्ट आने से पहले ही हर साल International-National Companies में Job प्राप्त कर लेते हैं।
(3) BCA करने के बाद MCA, MSc (IT) कर IT में आगे विशेषज्ञता प्राप्त कर लेते हैं। परिष्कार कॉलेज के बहुत-से स्टूडेंट्स MCA, MSc (IT) करके अच्छी कंपनियों में काम कर रहे हैं, या अपना निजी व्यवसाय चला रहे हैं।