By : pcgea
परिष्कार कॉलेज में Personality Development का Program क्या है?
यह बहुत महत्त्वपूर्ण Program है और यह इस कॉलेज की अपनी खासियत है। एक विद्यार्थी को IAS, RAS या अन्य किसी प्राइवेट जॉब में मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक लड़के-लड़की को स्वस्थ, निर्भीक, स्फूर्तिवान, नया-नया सोचनेवाला, समस्याओं का सटीक विश्लेषण करनेवाला, मौज-मस्ती के द्वारा पढ़ार्इ के प्रेशर को दूर करते रहनेवाला और अच्छी भाषा में Interview देकर अच्छा प्रभाव छोड़नेवाला होना चाहिए। इसके लिए Drama, Dance, Debate, Discussion, Clubs, NSS, NCC आदि गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देकर प्रत्येक लड़की और लड़के की Personality को विकसित किया जाता है। परिष्कार कॉलेज में इसे बहुत महत्त्व दिया जाता है, और विद्यार्थी भी इसे बहुत पसंद करते हैं। व्यक्तित्व विकास का यह समग्र सोच जयपुर से लेकर दिल्ली तक की किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट में संभव नहीं है। वहाँ न तो इस बारे में कोई सोच है, और न ही यह वहाँ संभव है; जबकि विद्यार्थी के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए और Competition में सफल होने के लिए भी, यह बहुत ज़रूरी है। साक्षात्कार देने की मजबूत क्षमता विकसित नहीं हो पाने के कारण अनेक विद्यार्थी अनेक बार इंटरव्यू तक पहुँचकर असफल होते रहते हैं। परिष्कार कॉलेज अपने विद्यार्थियों के ऐसे सूक्ष्म विकास के प्रति बहुत जागरूक है।