परिष्कार कॉलेज में नियमित मूल्यांकन टैस्ट-परीक्षा लेने का क्या तरीक़ा है?

परिष्कार में हर 14 दिन में हर विषय का OMR Sheet पर या Online टैस्ट होता है तथा उसी दिन या दूसरे दिन उसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है। इसके अलावा शिक्षक समय-समय पर Class Test लेते रहते हैं, लिखित Assignment देकर कॉपी जाँचते रहते हैं। टैस्ट के बाद कक्षा में सही उत्तरों तथा कमज़ोर उत्तरों, उत्तर लिखने के अच्छे तरीकों पर चर्चा की जाती है। कुछ परिणामों की सूचना अभिभावकों को भी दी जाती रहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published.