परिष्कार कॉलेज में डिग्री पाठ्यक्रम की तैयारी कैसे करवार्इ जाती है?

परिष्कार कॉलेज अब Autonomous है इसलिए इसका अपना BA, BSc डिग्री का पाठ्‌यक्रम IAS, RAS, SSC के पाठ्‌यक्रम के अनुसार ही बना लिया है इसलिए विद्‌यार्थी डिग्री का पाठ्‌यक्रम पढ़ते-पढ़ते IAS, RAS, SSC की तैयारी भी कर लेता है, यानी एक पंथ दो काज, एक पत्‍थर से दो शिकार। यह सब Autonomous कॉलेज बनने के कारण संभव हुआ है।

Add a Comment

Your email address will not be published.