Updates

By : pcgea

परिष्कार कॉलेज में कभी भी प्रवेश मिल जाएगा?

कॉलेज में प्रवेश राजस्थान सरकार, यूजीसी, राजस्थान विश्‍वविद्यालय एवं कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा निर्धारित प्रवेश-नियमों के अनुसार ही दिया जाता है। परिष्कार कॉलेज में सभी कोर्सेज़ की सीटें निर्धारित हैं। उन सीटों के भर जाने पर फिर किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जा सकता। इसलिए परिष्कार कॉलेज में ही पढ़ने की इच्छा रखनेवाले विद्यार्थी को, इस कॉलेज में प्रवेश लेकर, अपनी सीट पहले से ही आरक्षित करवा लेनी चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published.