परिष्कार कॉलेज में ऐसा क्या खास है जो उसे दिल्ली-जयपुर की कोचिंगों से अलग करता है?

परिष्कार में IAS, RAS की (Prelims परीक्षा के लिए) तथ्यात्मक तैयारी करवाई जाती है। Mains Exam के लिए अवधारणात्मक (Conceptual) तैयारी करवाई जाती है, अच्छा उत्तर लिखने का अभ्यास करवाया जाता है। इंटरव्यू परीक्षा की तैयारी के लिए GD, Debate, Classroom Presentation, Clubs, Subject Council Activities, Creative Writing, Dance, Drama, Music, Games, Sports, Mock interviews आदि पर तीन वर्ष तक कुछ-न-कुछ इतना काम करवाया जाता है कि प्रत्येक विद्यार्थी में स्वतंत्र रूप से सोचने, विश्‍लेषण करने, निर्णय लेने की क्षमता एवं दूसरों के सामने बोलने अर्थात्‌ इंटरव्यू देने का अद्भुत आत्मविश्‍वास पैदा हो जाता है। Competition के, सभी पक्षों को लेकर, तीन वर्षों तक इतना सब-कुछ देश के किसी भी कॉलेज में, या कोचिंग इंस्टीट्‌यूट में नहीं किया जाता, इसलिए Competition की दिशा में जानेवाले विद्‌यार्थी के लिए यह देश का विशिष्ट कॉलेज है। Competitions में भारी Selections इसके प्रमाण हैं। परिष्कार कॉलेज के विद्‌यार्थी जो IAS, RAS, RPS, SSC, Bank, Asstt. Professor, व्याख्याता आदि में select हुए हैं उन्होंने बाद में जो video बनाए हैं, उनमें परिष्कार कॉलेज की इन गतिविधियों को बहुत श्रेय दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published.