Updates

By : pcgea

परिष्कार कॉलेज की कक्षाओं में पढ़ाने का विशेष तरीक़ा क्या है?

परिष्कार में ‘विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण` की परंपरा है इसलिए यहाँ शिक्षक द्‌वारा इकतरफ़ा लेक्चर (one way lecture) नहीं दिए जाते। विद्यार्थियों से अधिकतम सवाल पूछते हुए, उनसे उत्तर प्राप्त करते हुए, उनकी अच्छी प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए, विद्‌यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित (appreciation) करते हुए, सहभागिता आधारित, अंतक्रियात्मक (interactive) ढंग से कक्षाएँ संचालित होती हैं। कुछ टॉपिक PPT द्वारा, कुछ विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों (Presentation) द्वारा, कुछ Group discussion द्वारा पढ़ाए जाते हैं। इससे विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ती है, उन्हें आनंद आता है, उन्हें याद रहता है, वे नया-नया सोचना सीखते हैं, और प्रतिदिन आत्मविश्‍वास को बढ़ाते जाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published.