परिष्कार के नाम से ऑटोनोमस कॉलेज कहाँ है?
परिष्कार का ऑटोनोमस कॉलेज – ‘परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस`, शिप्रापथ, मेट्रो मास हॉस्पिटल के पास, मानसरोवर में है जिसमें BA, BSc, BCom, BBA, BCA (सभी Honours/Research सहित), MCA, MA, MCom, MSc की डिग्री के लिए शिक्षण होता है। इस कॉलेज में BA Hons/Research, BSc Hons/Research, BCom Hons/Research, BBA कोर्स भी उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमवाले विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहाँ Competitions के लिए English Subject की तैयारी हेतु English Grammar, Creative Writing and Spoken English की अलग से कक्षाएँ भी दी जाती हैं ताकि हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की English भी अच्छी हो सके।