परिष्कार के दोनों कॉलेजों की सबसे खास बात क्या है?

सबसे खास बात है डिग्री के पाठ्यक्रम के साथ-साथ तीन/चार वर्ष तक IAS, RAS, SSC, NDA, Bank, Rly, Police, LDC, Patwar आदि परीक्षाओं की तैयारी करवाना जिसमें Maths, Reasoning, English तथा GK (भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक व्यवस्था, विज्ञान एवं तकनीक एवं समसामयिक घटनाओं की जानकारी (Current Affairs) भी शामिल हैं।

सरकारी नौकरियों के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने के लिए भी लड़के-लड़कियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की इंडस्ट्री में अच्छे स्तर के जॉब दिलाने के लिए परिष्कार कॉलेज ने BSc, BCA, BBA, BCom में specialization से युक्त पाठ्‌यक्रम बनाए हैं। विद्‌यार्थी सामान्य BSc, BCA करने के बजाय specialized पाठ्‌यक्रम लेकर उच्च स्तरीय जॉब ले सकता है। Autonomous कॉलेज होने के कारण ये पाठ्‌यक्रम केवल परिष्कार कॉलेज में ही मिल सकेंगे जबकि इंडस्ट्री में इनकी बहुत माँग है।

Add a Comment

Your email address will not be published.