By : pcgea
तो परिष्कार कॉलेज किसी भी सामान्य कॉलेज और सामान्य कोचिंग से कैसे भिन्न है?
किसी भी सामान्य कॉलेज का पाठ्यक्रम और IAS, RAS का पाठ्यक्रम अलग-अलग है किंतु परिष्कार कॉलेज में IAS, RAS के पाठ्यक्रम को BA, BSc के पाठ्यक्रम में ही समाहित कर लिया है इसलिए डिग्री और IAS, RAS के पाठ्यक्रम की तैयारी एक साथ ही हो जाती है। यह तैयारी तीन वर्ष तक धीरे-धीरे, स्वाभाविक रूप से, क्रमश: ऊँची होती हुर्इ जाती है जिसे विद्यार्थी उसे सरलता से ग्रहण करता जाता है। उसकी Competition की नींव धीरे-धीरे बहुत मजबूत होती जाती है और उस पर Competition का एकसाथ भार भी नहीं पड़ता।