क्या परिष्कार में नियमित रूप से रोज़ कक्षाएँ लगती हैं?
परिष्कार कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाएँ लगती हैं। यदि कोर्इ शिक्षक छुट्टी पर भी रहता है तो किसी अन्य शिक्षक की व्यवस्था कर दी जाती है ताकि विद्यार्थियों का कोर्इ भी पीरियड खाली न जाए। एक विद्यार्थी ने Part-III में कॉलेज से विदा होते हुए कहा कि- “पिछले तीन वर्षों में मेरी कक्षा का एक भी पीरियड ऐसा नहीं गया जिसमें कक्षा में कोर्इ टीचर उपलब्ध न रहा हो।”