By : pcgea
क्या परिष्कार में आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर विद्यार्थी को आर्थिक सहायता मिलती है?
परिष्कार के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता निम्नलिखित तरह से प्राप्त होती है-
(1) BA, BCom की सभी छात्राओं (girls) को कॉलेज की ओर से तीनों वर्ष 20% Scholarship दी जाती है।
(2) ST, SC, OBC, SBC, Minority, BPL आदि विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा उनके नियमों के अनुसार छात्रवृत्ति (Scholarship) मिलती है।
(3) परिष्कार कॉलेज के प्रबंधन द्वारा BA एवं BCom में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में 60% से 70% तक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को 5% छात्रवृत्ति, 70% से 80% तक को 10% छात्रवृत्ति, 80% से 90% तक को 15% एवं 90% तथा इससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को प्रथम वर्ष में 20% की Scholarship दी जाती है।
(4) BSc की सभी छात्राओं को कॉलेज की ओर से प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में 20% Scholarship दी जाती है।
(5) परिष्कार कॉलेज के प्रबंधन द्वारा BSc में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में 75% से 80% तक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को 10% छात्रवृत्ति, 80% से 90% तक को 15% छात्रवृत्ति एवं 90% तथा इससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को प्रथम वर्ष में 20% की Scholarship दी जाती है।
(6) परिष्कार कॉलेज के प्रबंधन द्वारा BCA एवं BBA मे प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में 70% से 80% तक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को 10% छात्रवृत्ति, 80% से 90% तक को 15% एवं 90% तथा इससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को प्रथम वर्ष में 20% की Scholarship दी जाती है।
(7) परिष्कार कॉलेज के प्रबंधन द्वारा MSc में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को 40% तक Scholarship दी जाती है।
(8) MA एवं MCom में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को 75% तक Scholarship दी जाती है।