क्या परिष्कार ग्रुप का English Medium का कॉलेज भी है ? कहाँ स्थित है ?
जी हाँ। उसका नाम Parishkar International College है (विजय पथ, मानसरोवर अलग बिल्डिंग में)। इसमें पूरे राजस्थान के एवं पड़ोसी राज्यों – दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि के English Medium स्कूलों से 12वीं कक्षा पास लड़के-लड़कियाँ (Co-education) BA, BSc, BCom करने के लिए आते हैं। हिंदी माध्यम के स्कूल से पढ़ा विद्यार्थी भी (यदि वह अंग्रेजी भाषा में अच्छा हो) यहाँ पढ़ सकता है। यहाँ English Medium में ही टीचिंग होती है। राजस्थान में English Medium के गिने-चुने कॉलेज हैं उनमें से
(i) IAS, RAS, SSC, NDA आदि Competitions की Foundation Course के रूप में अतिरिक्त तैयारी करवाने एवं
(ii) पढ़ाने के नए तरीक़ों के कारण परिष्कार इंटरनेशनल कॉलेज देश में अपनी तरह का विशिष्ट कॉलेज है। इसीलिए इस कॉलेज के स्टूडेंट्स IAS, RAS में सलेक्ट होते रहते हैं जिनका विवरण वेबसाइट में देखा जा सकता है।