क्या परिष्कार कॉलेज के पढ़ने के माहौल में Games एवं Sports पर भी ध्यान दिया जाता है?
परिष्कार में पढ़ने का माहौल तो है ही किंतु यहाँ लड़के-लड़कियों को उनकी रुचि एवं क्षमता के अनुसार Games-sports में भाग लेने के लिए बहुत प्रेरित किया जाता है ताकि विद्यार्थी का विकास अपनी रुचि के अनुसार खेल-विशेष में अधिकतम हो सके। खेलने में और पढ़ने में कोर्इ विरोध नहीं है बल्कि ये एक-दूसरे के सहायक हैं, बशर्ते कि दोनों के बीच संतुलन रखा जाए।