क्या कॉलेज की अपनी बस-सुविधा उपलब्ध है?

जी हाँ। मानसरोवर में विजयपथ (English Medium) तथा मेट्रो मास, शिप्रा पथ (हिंदी माध्यम) पर स्थिति दोनों कॉलेजों तक बस-सेवा बगरू, निवारू रोड, 200 फीट बार्इपास, वैशाली नगर, खातीपुरा, आगरा रोड, जगतपुरा, साँगानेर तथा पूरे मानसरोवर कॉलोनी क्षेत्र/क्षेत्रों से उपलब्ध है। बस का वार्षिक शुल्क क्षेत्र विशेष के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। वैसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मानसरोवर तक एवं कॉलेज तक सरकारी एवं प्राइवेट शहरी बस यातायात भी उपलब्ध है।

Add a Comment

Your email address will not be published.