Updates

By : pcgea

क्या इन कॉलेजों में एडमिशन जारी है?

  1. सत्र 2024-25 की BA, BA Hons/Research, BSc, BSc Hons/Research, BCom Hons/Research, BCA, BCA Hons/Research, BBA, BBA Hons/Research, में विद्यार्थियों का अस्थायी तौर पर प्रवेश जारी है, तथा इन पाठ्‌यक्रमों की निर्धारित सीटों के भरने तक प्रवेश जारी रहेगा। सीट भरने पर प्रवेश बंद हो जाएगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एडमिशन जारी है। BA-BEd तथा BSc-BEd राजस्थान सरकार द्‌वारा निर्धारित यूनिवर्सिटी की अलग से आयोजित होनेवाली परीक्षा एवं काउंसलिंग द्‌वारा भरी जाती है, उसकी सीधा प्रवेश नहीं होता।
  2. CBSE एवं RBSE द्वारा 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मार्क्सशीट की कंप्यूटर कॉपी के आधार पर फिर नियमित प्रवेश दिया जा सकेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published.