कॉलेज में पुस्तकालय कैसा है?

कॉलेज में नवीनतम पुस्तकों एवं शोध-पत्र-पत्रिकाओं, दैनिक समाचार-पत्रों से युक्त पुस्तकालय है। शिक्षक या विद्यार्थी आवश्‍यकता महसूस होने पर पुस्तकालय में पुस्तक मँगवा सकते हैं। कॉलेज में E-Library भी है जिसमें विद्यार्थी पुस्तकालय में लगे हुए कंप्यूटर्स, जो इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, उनकी मदद से हजारों पुस्तकों में से अपनी पसंद की किसी भी पुस्तक को पढ़ सकता है, डाउनलोड कर सकता है। इंटरनेट की सुविधा से कितना भी इच्छित ज्ञान प्राप्त कर सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published.