By : pcgea
कॉलेज का प्रवेश-पत्र (Admission Form) कहाँ उपलब्ध है?
कॉलेज का प्रवेश-पत्र कॉलेज में भी उपलब्ध है तथा इसे parishkar.org पर Parishkar College of Global Excellence (Autonomous, Hindi & English Medium College) तथा Parishkar International College (only English Medium College) portal पर उपलब्ध फॉर्म को Online भर कर, कॉलेज को Online भेज सकता है। 12वीं के बाद का graduation हमारे कॅरिअर का महत्त्वपूर्ण पड़ाव है इसलिए बेहतर यह है कि आप परिष्कार कॉलेज आएँ, यहाँ के संसाधनों, विशेष रूप से यहाँ के पढ़ाने के तरीकों को एवं पढ़ने के माहौल को, लड़के-लड़की की सुरक्षा को, उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को, बारीकी से देखें और उसके बाद, अच्छी तरह सोच-विचारकर, प्रवेश लेने पर निर्णय लें।